अररिया : चांदनी चौक से अररिया कोर्ट स्टेशन जाने वाली सड़क वर्षो से जर्जर है। जिससे जान जोखिम में डालकर यात्री स्टेशन जाने को विवश हैं। लेकिन इसकी मरम्मत के प्रति प्रशासन उदासीन बना हुआ है। प्रतिदिन छोटी बड़ी वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होना यहां आम बात हो गयी है। फोर लेन से लेकर नहर एवं ब्लाक तक तो इसका बहुत ही बुरा हाल है। जब से बड़ी रेलवे लाइन बनी है तब से लंबी दूरी की गाड़ियों पर सफर करने वालों की बड़ी संख्या इस होकर स्टेशन जाती है। इस सड़क पर चलने वाले तीन पहिया वाहन टैंपू की संख्या में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है। कोलकाता एवं पटना, दिल्ली जाने वाले मुसाफिर कहते हैं कि स्टेशन सही सलामत पहुंच गये तो समझिए कि अगली यात्रा सुरक्षित है। जबकि इसी सड़क के बगल में कृषि विभाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, आंगनबाड़ी कार्यालय, प्रखंड स्तरीय शिक्षा कार्यालय, कृषि फार्म एवं कृषि विज्ञान केंद्र जैसे महत्वपूर्ण कार्यालय हैं। इतना ही नहीं इस सड़क पर अररिया प्रखंड एवं रानीगंज प्रखंड के दर्जनों पंचायत के लोग रोजाना आवागमन करते हैं। बावजूद इसके इस सड़क को देखने वाला कोई नहीं है।
0 comments:
Post a Comment