जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के चौकता पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय इसरवा एवं बारा इस्तम्बरार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मड़वा के प्रधानाध्यापक की हत्या अपराधियों ने क्रमश: किशनगंज एवं पूर्णिया में कर दी है जिससे क्षेत्र के शिक्षकों में रोष व्याप्त है। प्रखंड के चौकता पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय इसरवा मो. नजामुद्दीन के प्रधानाध्यापक सूर्यानंद यादव की अपराधियों ने बुधवार की रात बम मारकर अमौर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में हत्या कर दी। हालांकि इस घटना में पछियारी पिपरा पंचायत के आमगाछी के अपराधी रत्नेश्व विश्वास के भी मारे जाने की सूचना है।
वहीं दूसरी घटना में बारा इस्तम्बरार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मड़वा के प्रधानाध्यापक मो. नजामुद्दीन की पूर्णिया के रौटा हाट थानान्तर्गत बजराडांगी गांव के निकट कनकई नदी के किनारे हत्या कर लाश को फेंक दिया गया। इस सिलसिले में बहारबाड़ी के सीआरपी वीरेन्द्र यादव ने बताया कि बुधवार की संध्या रौटा हाट में कुछ अपराधियों ने अपहरण कर उसकी हत्या कर लाश को फेंक दिया। दोनों प्रधानाध्यापकों की हत्या से शिक्षकों में काफी आक्रोश है। शिक्षकों ने सरकार से समुचित व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment