Thursday, April 26, 2012

बीडीओ की अनुपस्थिति से कार्य बाधित



भरगामा (अररिया) : विगत एक माह से प्रखंड मुख्यालय से बीडीओ अरुण कुमार गुप्ता के अनुपस्थित रहने से प्रखंड एवं अंचल का विकास कार्य अवरुद्ध है।
मामले को लेकर प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन प्रेषित कर आम लोगों के हित में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। श्री यादवेंदु का कहना है कि भरगामा बीडीओ अरुण कुमार गुप्ता प्रखंड मुख्यालय से बराबर गायब रहते हैं। बीडीओ के अनुपस्थित रहने से जनकल्याणकारी कार्य बाधित है ही। वहीं वर्ष 2011 में ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का किसानों के बीच मुआवजा वितरण नहीं हो पाया है। पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष तेरहवीं वित्त वर्ष 2011-12 की राशि भी आज तक सरकारी खाता में पड़ा हुआ है। श्री यादवेंदु का आरोप है कि विकास एवं आम लोगों से जुड़े कार्य पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने से बाधित पड़ा है। ज्ञात हो कि गत 15 मार्च से 23 मार्च तक फिर एक अप्रैल से आज तक बीडीओ अरुण कुमार गुप्ता प्रखंड मुख्यालय से अनुपस्थित हैं।

0 comments:

Post a Comment