Tuesday, April 24, 2012

औचक निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक मिले गायब

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय से शिक्षकों की अनुपस्थिति, एमडीएम बंद तथा भाड़े के शिक्षक पढ़ाते हैं सरकारी विद्यालयों में आदि खबरों को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से छापा। मंगलवार को खबर पढ़कर डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने महलगांव, चौकता आदि पंचायतों के कई मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उमवि किशनपुर के प्रधानाध्यापक आरिफ हुसैन, प्रावि उखवा मुसहरी, प्रावि भेभड़ा दुर्गापुर, प्रावि भेभड़ा पश्चिम, प्रावि मछेला केलाबाड़ी आदि स्कूलों के कुल ग्यारह शिक्षकों के अनुपस्थित रहने एवं अनियमितता बरतने के कारण कार्रवाई की गयी। मवि किशनपुर के प्रधानाध्यापक को जहां निलंबित करने की बात डीईओ श्री प्रसाद ने कही वही दस अन्य शिक्षकों को स्पष्टीकरण पूछा गया है। डीईओ की कार्रवाई से भगोड़े शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा है।

0 comments:

Post a Comment