अररिया : जदयू नेताओं ने रक्त दान कर नयी परंपरा की शुरूआत की है। सोमवार को सदर अस्पताल अररिया में जदयू के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में जोकीहाट के विधायक समेत कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मानव कल्याणार्थ अपने रक्त का दान किया। शिविर की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा. अरशद ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोकीहाट के विधायक सरफराज आलम एवं जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मौजूद थे। शिविर में एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने रक्त दान कर पुण्य के भागी बने। इस अवसर पर विधायक श्री सरफराज ने कहा कि जद यु प्रदेश के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से जोकीहाट में दर्जनों ग्रामीण सड़कों के पक्कीकरण की स्वीकृति मिली है। उन्होंने जदयु के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर को पार्टी द्वारा मानवीय दृष्टिकोण से उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया। विधायक ने रक्तदान को महान पूण्य का कार्य बताया। रक्तदान करने वालों में उमेश पासवान, अशफाक आलम आदि शामिल थे। मौके पर महिला प्रकोष्ठ की सविता सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शैलेश कुमार सुमन, अफजल हुसैन, आरफीन, वदुद आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment