कुसियारगांव : नगर थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत गैयारी में चोरी करते एक पशु चोर को लोगों ने पकड़ कर पंचायत के हवाले किया जिसे थाना के सुपूर्द कर दिया गया है। मंगलवार की रात्रि संतलाल ततमा का एक मवेशी चोर चुरा कर ले जा रहे थे कि शेख टोला के समीप ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया तथा स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि मो. महबूब आलम व मुखिया प्रतिनिधि मो. मशुद के हवाले चोर सहित मवेशी को कर दिया। वहीं प्रतिनिधियों ने चोर को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
0 comments:
Post a Comment