Wednesday, April 25, 2012

धरती मां को दो सम्मान, नहीं करो इसका अपमान


फारबिसगंज(अररिया) : पृथ्वी दिवस के अवसर पर बाल मंच फारबिसगंज के सदस्यों ने द्विजदेनी विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के साथ पूर्व में लगाये गये वृक्षों की सिंचित साफ सफाई, अभिनव एवं मनीष के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और संकल्प लिया पृथ्वी एवं पर्यावरण की रक्षा हेतु जीवन भर वृक्षों की रक्षा सेवा करते रहेंगे। साथ ही बच्चों ने यह प्रतिज्ञा भी किया कि ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले डीजे साउंड का वे विरोध करते रहेंगे।
मौके पर पर्यावरण रक्षा के सजग प्रहरी विनोद कुमार तिवारी ने बच्चों को बताया कि पृथ्वी कूड़ादान नहीं है, बल्कि वन से जल और जल से जीवन है। इसलिए धरती मां को दो सम्मान, नहीं करो इसका अपमान।

0 comments:

Post a Comment