Thursday, April 26, 2012

झलक दिखा कर जो गयी, फिर नहीं आयी बिजली

बसैटी (अररिया) : बिजली विभाग के लापरवाही के कारण रानीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली उपलब्ध नही कराने से बीपीएल धारी उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार बसैटी पंचायत के वार्ड नं. 04, 05, 06 में 5 दर्जन से अधिक बीपीएल कंजूमर धारी है। 6 माह पूर्व वार्ड नं. 05 में एक 17 केबी का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। जो कि एक माह के बाद ही जल गया। चार माह पूर्व उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग को लिखित आवेदन देकर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई थी। परंतु आज तक किसी ने सुधी नही ली। वही दूसरी ओर जहां बिजली विभाग का बीपीएल उपभोक्ताओं की संख्या ना के बराबर है। वहां बिजली जल रही है। जबकि बिना उपभोक्ता के व्यवसायिक दुकानदार एक-एक दुकान में दस-दस बल्ब लगाये है तथा व्यवसायिक कर्ता में अवैध रूप से बिजली जला रहे है। वही कुछ दबंग व्यक्ति भी बिना कंजूमर के अवैध रूप से जला रहे। जिससे सरकार को राजस्व की छति हो रही है। जिसकी चिंता न तो विभाग को है ना ही प्रशासन को। वही धामा पंचायत के रघुनाथपुर गांव दो वर्ष पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया। ग्रामीणों के लिखित आवेदन पर भी कोई सुनवाई नही हुई। इधर जेई उमाशंकर ने बताया कि राजीव गांधी विद्युतीकरण से जितने भी ट्रांसफार्मर जले है वह पावर ग्रीड के द्वारा ही लगाया जायेगा तथा जले हुए ट्रांसफार्मर की सूचना विभाग को दे दी गई है। वहीं जो लोग अवैध रूप से बिजली जला रहे है उनके विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment