Wednesday, April 25, 2012

शिक्षक संघ ने की आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

कुर्साकांटा (अररिया) : सोमवार को कुआड़ी मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र गुप्ता के साथ एक अभिभावक द्वारा पिटाई को लेकर राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा कुआड़ी ओपी थाना कुर्साकांटा को लिखित प्रतिवेदन देकर आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गई है। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य जटाधर झा ने बताया कि प्र.अ. के साथ बाजार में बुरी तरह पिटाई किया जाना सभ्य समाज के लिए एक कलंक है। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने शिक्षकों के हस्ताक्षरित आवेदन के माध्यम से पुलिस प्रशासन से आरोपी कृपानंद यादव की गिरफ्तारी तथा श्री गुप्ता को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है।

0 comments:

Post a Comment