Wednesday, April 25, 2012

डा. कलाम को राष्ट्रपति बनाने की मांग

बथनाहा : छात्र एवं युवा सहित देश के आमजन के आदर्श मिसाइल मैन सह पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को लोग एक बार फिर अगले राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहते है। इस बाबत युवा मुखिया संजय सिंह, किसान चंदन प्रशैला, चिकित्सक डा. राजेश, डा. आबिद, युवा संजीव कुमार, शिक्षक राकेश कुमार सहित भारी संख्या में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने भी सभी राजनीतिक दलों से डा. कलाम को देश का अगला राष्ट्रपति चुनने की अपील की है।

0 comments:

Post a Comment