पलासी (अररिया) : जोकीहाट विधान सभा के विधायक मो. सरफराज आलम ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों से रूबरू होते हुए जन समस्याओं को सुनकर उचित कार्रवाई की बात कही। इस क्रम में विधायक श्री आलम ने बेनी, रंगधा, डेंगा, डाला, मजलिसपुर आदि गांवों का भ्रमण किया। साथ ही उन्होंने लोगों से भ्रष्टाचार मिटाने हेतु जागरूकता लाने, गलत कार्य न कराने सहित अन्य बिंदुओं पर लोगों को आगाह किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ चौधरी, रामेश्वर विश्वास, पूर्व जिप सदस्य शब्बीर अहमद, नागेश्वर मंडल आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment