Thursday, April 26, 2012

योजना फेल, दूषित पानी पी रहे लोग


नरपतगंज (अररिया) : केन्द्र सरकार की अमृत पेय जल योजना नरपतगंज प्रखंड में विफल साबित हो रहा है। प्रखंड वासी आज तक लौह युक्त पानी पीने को विवश हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि योजना के तहत टयूबवेल तो लगाये गये किंतु विभागीय लापरवाही के कारण आज वे सभी खराब पड़े हैं। कई गांवों में तो कागजों पर ही ट्यूबवेल लगा दिये गये हैं।
क्षेत्र के लोग अब भी साधारण ट्यूबवेल का आयरन युक्त पानी पीने को विवश हैं। साधारण ट्यूबवेल के पानी में लौह, लवण, आर्सेनिक की मात्रा अधिक पाई जाती है। जिसे पीने से प्रखंड क्षेत्र के लोगों में हैजा, अतिसार पिलिया सहित पेट तथा चर्म रोग जैसी भयानक बिमारियां फैल रही है।

0 comments:

Post a Comment