अररिया : मध्याह्न भोजन योजना का चावल बेचने के आरोपी विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष पति मो. सिकंदर को बैरगाछी पुलिस ने मंगलवार को छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनसे जरूरी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बैरगाछी पुलिस के अनुसार तीन माह पूर्व उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोशकीपुर के एमडीएम योजना का करीब आठ क्विंटल चावल विशिश अध्यक्ष पति एवं प्रधानाध्यापक द्वारा मिलीभगत कर गांव के ही दो व्यक्ति के पास बेच दिया गया था। लेकिन सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चावल खरीदने वाले दोनों लोगों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि प्रधानाध्यापक एवं विशिश अध्यक्ष पति फरार हो गये। पुलिस इस मामले में थाना कांड संख्या 57/12 दर्ज कर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। इस मामले में विभागीय कार्रवाई के तहत प्रधानाध्यापक निलंबित भी हो चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment