Tuesday, April 24, 2012

होटल में पकड़ाया महिला के साथ दो युवक

फारबिसगंज(अररिया) :भारत नेपाल सीमा पर मानव व्यापार का धंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। फिर फारबिसगंज बस पड़ाव स्थित एक आवासीय होटल में पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक महिला सहित दो युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने देह व्यापार के अंदेशा पर तीनों को पकड़ा है। गिरफ्तार लोगों में डोरिया सोनापुर निवासी महिला शाहिना खातून(काल्पनिक नाम), रामपुर निवासी उमर तथा शांति हाउस रेस्ट हाउस मालिक के पुत्र मो. मंजर शामिल है। अररिया एसपी शिवदीप लांडे फारबिसगंज पहुंचकर दोनों युवकों से पूछताछ की। फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि मो. उमर के नाम से कमरा बुक कराया गया था।

0 comments:

Post a Comment