Wednesday, April 25, 2012

संवीक्षा के पहले दिन सभी नामांकन पाए गए वैध


फारबिसगंज (अररिया) : नगर निकाय चुनाव 2012 के नामांकन के उपरांत बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के 13 वार्डो तथा जोगबनी नगर पंचायत के 09 वार्डो से नामांकित प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की गई।
इस मौके पर फारबिसगंज के निर्वाची पदाधिकारी जफर रकीब, सहायक निर्वाची पदाधिकारी किशोर कुमार दास, चंदन प्रसाद, जोगबनी नप के निर्वाची पदाधिकारी कैयूम अंसारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी शोभा रानी व सुनिल कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
संवीक्षा के पहले दिन दोनों ही नगर निकाय के सभी प्रत्याशियों की नाम निर्देशन पत्र को वैध पाया गया। इधर नामांकन पत्र की संवीक्षा को दिनभर अनुमंडल कार्यालय परिसर में अभ्यर्थियों की आवाजाही लगी रही। गुरुवार को शेष पत्र की संवीक्षा की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment