अररिया : दलालों के चंगुल से मुक्त करायी गयी 15 वर्षीय रूकसार को सीडब्लूसी के निर्देश पर बुधवार को अल्पावास गृह, अररिया भेज दिया गया है। अल्पावास की संचालिक सबिका हसीब को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक सप्ताह लड़की सीडब्लूसी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करायेगी। इस बीच युवती के हाव-भाव में परिवर्तन का जायजा लिया जायेगा।
इससे पूर्व सीडब्लूसी की अध्यक्ष रीता घोष ने युवती का बयान कलमबद्ध किया। पीड़ित युवती ने बताया कि उनके मामा ने उनकी मां की शादी फारबिसगंज में कराया था। शादी के बाद वह भी अपने मां के साथ रहने चली आयी थी। लेकिन जिस्म के भेड़ियों के चंगूल में स्टेशन पहुंच गयी, लेकिन वहां भी दलालों ने उसे घेर लिया। भनक मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने उसे दलालों से मुक्त करा लिया। मुक्त होने के बाद पुलिस ने उसे टीप इंडिया को सौंप दिया था। मौके पर टीप इंडिया के साकेत कुमार एवं सी डब्लू सी के बचनेश्वर मिश्रा आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment