Thursday, April 26, 2012

अग्निपीड़ितों के बीच बांटी गयी राहत सामग्री

अररिया : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के साहसमल पंचायत के अंतर्गत बेलवात गांव में बुधवार को हुई भीषण अगलगी की घटना में शामिल पीड़ित परिवारों के बीच जन प्रतिनिधियों ने राहत सामग्री का वितरण किया है। बुधवार को देर रात्रि स्थानीय लोजपा विधायक जाकिर अनवर वैराग एवं पंचायत के मुखिया पति विनोद पासवान ने राहत सामग्री का वितरण पीडि़त परिवारों के बीच किया। विधायक ने पीड़ितों के बीच राहत सामग्री के रूप में एक साड़ी, एक लूंगी एवं 200 रुपये नकद राशि का वितरण किया। वही स्थानीय मुखिया पति विनोद पासवान ने भी सभी अग्निपीड़ितों को एक साड़ी, एक लूंगी तथा 200 रुपये दिये। पीड़ित परिजनों से मिलकर विधायक ने उन्हें सांत्वना दिया। उन्होंने कहा कि वे सभी पीड़ितों को सरकारी स्तर भी राहत दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढ़ाढस बंधवाया। वहीं मुखिया श्री पासवान ने भी पीड़ितों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर नरेश झा, लक्ष्मी यादव, डीलर सुभाष, विंदेश्वरी, नीरज, किशोर, अख्तर, सोहराव वारिस, नारायण आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment