Wednesday, April 25, 2012

एसपी के समक्ष अपराधी ने उजागर किए कई तथ्य


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज स्थित इंडेन गैस कर्मी से 95 हजार लूट मामले व कपड़ा व्यवसायी सुशील भंसाली हत्याकांड में गिरफ्तार इनामी अपराधी मंतोष मांझी ने एसपी शिवदीप लांडे के सामने कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर किये हैं। दर्ज प्राथमिकी संख्या 127/12 और 345/11 के इनामी अपराधी स्थानीय अस्पताल रोड निवासी मंतोष मांझी को फारबिसगंज पुलिस ने रिमांड पर लिया था।
एसपी श्री लांडे ने बताया कि मंतोष ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह भी बताया है कि लूटकांड की घटना में उसके साथ मटियारी का राकेश राय, रामपुर का अरशद, कस्टम आफिस चौक निवासी जहीर के अलावा सुभाष चौक और वर्तमान में रामपुर पंचायत निवासी मुकेश पांडेय भी शामिल था। इसके अलावा भी उसने कई और जानकारियां दी हैं, जिसके आधार पर पुलिस अनुसंधान में लग गयी है।

0 comments:

Post a Comment