अररिया : नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी एम. सरवणन ने शहरी क्षेत्र के शस्त्र अनुज्ञप्ति के सत्यापन की तिथि निर्धारित कर दी है। जिला सामान्य प्रशाखा से डीएम श्री सरवणन द्वारा जारी पत्र के अनुसार अररिया नगर परिषद क्षेत्र के शस्त्रों का सत्यापन सदर थाना परिसर में दो से पांच मई तक होगा। जबकि फारबिसगंज थाना में फारबिसगंज नप क्षेत्र के अनुज्ञप्तिधारियों का सत्यापन भी दो से पांच मई तक होगा। छह से सात मई तक जोगबनी थाना में जोगबनी नगर पंचायत क्षेत्र के शस्त्रों का सत्यापन किया जायेगा। डीएम श्री सरवणन ने अररिया के लिए बीडीओ नागेन्द्र पासवान तथा फारबिसगंज नप, व जोगबनी नप का सत्यापन बीडीओ फारबिसगंज के देखरेख में कराने को कहा है। डीएम ने जारी आदेश में कहा है कि शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराने वालों का अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment