फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज स्टेशन के प्लेटफार्म पर अनाधिकृत रूप से मटरगस्ती करने तथा धूम्रपान आदि का सेवन करने के अपराध में आरपीएफ फारबिसगंज ने पांच युवकों को रेलवे एक्ट 147 के तहत गिरफ्तार कर गुरुवार को कटिहार रेल कारा भेज दिया।
इसकी पुष्टि करते हुए आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली ने बताया कि पांच युवक बिना प्लेटफार्म टिकट के स्टेशन पर मटरगश्ती कर रहे थे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवकों में मो. सालिद, मंजय ऋषिदेव, पप्पू साह, मनोज राय और शनिचर साह शामिल है। जिन्हें आरपीएफ टीम के पीके सिंह, एसके मंडल, श्री राम यादव एवं एनपी धुसिया के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
0 comments:
Post a Comment