Sunday, January 30, 2011

पाट व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारी, 60 हजार से अधिक लूटे


अररिया/रेणुग्राम : सिमराहा थाना क्षेत्र के फारबिसगंज से पटेगना जाने वाली सड़क स्थित परमान नदी किनारे कौआ चांड़ घाट (खवासपुर) के निकट शनिवार को सशस्त्र अपराधियों ने एक पाट व्यवसायी कलानन्द सिंह को गोली मार दी तथा उसके पास से साठ हजार से अधिक नगदी लूट ली। वे फारबिसगंज से पाट बेचकर घर लौट रहे थे। लूटने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकले। उसके बाद आस-पास के ग्रामीण एवं उनके सहयोगी घायल व्यवसायी को चिकित्सा के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। घटना संध्या के चार बजे की है। घायल व्यवसायी काफी सहमे हुए हैं जिस कारण वे लूटी गयी रकम कभी साठ हजार तो कभी छह लाख बता रहे हैं। पुलिस फिलहाल जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यवसायी श्री साह फारबिसगंज से पटुआ बेचकर अपने घर पटेगना लौट रहे थे। वे जब परमान नदी के किनारे पहुंचे तो वहां बने चचरी पुल के निकट पूर्व से तीन सशस्त्र अपराधी घात लगाये बैठे थे तथा वहां एक मोटर साइकिल भी लगी थी। श्री साह जैसे ही वहां पहुंचे अपराधियों ने उसे पिस्तौल दिखा कर रोक लिया। व्यवसायी कुछ समझ पाते उससे पहले ही एक अपराधी ने उसके पैर में गोली मार दी जिससे वह वहीं गिर गया। तब अपराधी उसके पास रखे नगदी व एक मोबाइल लूट लिये तथा वहां खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार हो पश्चिम दिशा की ओर भाग गये। भागने से पूर्व अपराधियों ने व्यवसायी की मोटर साइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अस्पताल में घायल व्यवसायी कभी 60 हजार तो कभी छह लाख लूटे जाने की बात बता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि गोली लगने के कारण व्यवसायी अभी दहशत में हैं जिस कारण पूरी बात बताने में अक्षम हैं। उनके स्वस्थ होने के बाद ही लूट की सही रकम का पता चल पायेगा। घटना की सूचना मिलते ही अररिया के विधायक जाकिर अनवर, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत एवं अन्य कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचकर पीड़ित की सूधी ली और पुलिस कप्तान से शीघ्र अपराधियों को गिरफ्त में लेने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment