कुसियारगांव(अररिया) : कटिहा-जोगबनी रेलखंड स्थित फारबिसगंज स्टेशन पर मंगलवार की रात ट्रायल के लिए चल रही डीएमयू ट्रेन इंजन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। युवक फारबिसगंज प्रखंड के सहबाजपुर पंचायत अंतर्गत बराटपुर निवासी बासुकीनाथ झा का पुत्र कन्हैया कुमार का बताया जाता है। वह सीमाचंल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन आया हुआ था। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हैया कुमार पटना जाने के लिए सीमांचल ट्रेन पकड़ने फारबिसगंज स्टेशन आया हुआ था। वह गाड़ी का इंतजार कर ही रहा था कि इसी बीच डीएमयू का ट्रायल इंजन वहां आ गयी। सभी यात्री सीमांचल ट्रेन समझकर प्लेटफार्म के करीब आ गये। इसी क्रम में उक्त युवक इंजन की चपेट में आ गया तथा बुरी तरह जख्मी हो गया। वहां उपस्थित लोगों व परिजनों ने जख्मी हालत में उसे रेफरल अस्पताल ले गये। किंतु थोड़ी ही देर में युवक ने दम तोड़ दिया। घटना से उसके परिजन व ग्रामीण मर्माहत हैं।
0 comments:
Post a Comment