अररिया : इमारते शरिया बिहार-झारखंड व उड़ीसा के तत्वाधान में आगामी दो एवं तीन अप्रैल को अररिया में इजलासे आम का आयोजन किया जायेगा। अररिया मुख्यालय स्थित अलशम्स मिल्लिया कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले इस जलसे में देश के नामचीन उलमा ए कराम व महत्वपूर्ण हस्तियों ने भाग लेने की सहमति दे दी है। जलसे की सफलता एवं तैयारी को लेकर एक बैठक सोमवार की रात इमारते शरिया के अररिया स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। जिससे इमारत शरिया पटना के शिष्टमंडल के अलावा अररिया की नामी गरामी हस्तियां मौजूद थीं। बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न समितियों का गठन किया गया। इस मौके पर हाजी नसीमर्रहमान, प्रो. इरफान आलम, जैन उद्दीन अधिवक्ता, काजी नजीर अहमद, सैयद शमीम अनवर, अरशद अनवर, हाजी अब्दुल गफ्फार, हाजी आबिद हुसैन, अब्दुस सलाम, हाजी एकरामुलहक, हाजी बजलुर्रहमान, मो. हसीब, मो. असलम, प्रो. रकीब अहमद के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment