Friday, February 4, 2011

अनुकम्पा समिति की बैठक में आठ चौकीदारों की नियुक्ति

अररिया : जिले में अनुकंपा के आधार पर आठ चौकीदार नियुक्त होंगे। बुधवार को जिला पदाधिकारी एम. सरवणन की अध्यक्षता में उनके कक्ष में जिला अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान 13 चौकीदारों के नियुक्ति का प्रस्ताव पर चर्चा की गई। डीएम श्री सरवणन द्वारा अभ्यर्थियों की कागजात जांच के बाद समिति ने आठ चौकीदार कीनियुक्ति को हरी झंडी दे दी। साथ हीं चन्दा देवी नामक अभ्यर्थी के कागजातों की जांच कराने का निर्देश दिया। जिन अभ्यर्थियों के नियुक्ति को स्वीकृति मिली उनमें प्रदीप कु. मांझी, अमर पासवान, पूजा देवी, मीना देवी, शंभु धरकार, कांति देवी, विलास ऋषिदेव व विनोद कुमार ततमा के नाम शामिल है। बैठक में सदर एसडीओ विनोद कुमार, फारबिसगंज एसडीओ गिरिवर दयाल सिंह, सामान्य शाखा के उप समाहर्ता प्रभारी विधान चन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment