Sunday, January 30, 2011

मनरेगा में जनप्रतिनिधि निभायें भूमिका: शगुफ्ता

अररिया : मनरेगा को सरजमीन पर उतारने एवं ग्रामीण मजदूरों को इससे लाभ दिलाने में जनप्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ये बातें शनिवार को नेहरू युवा केन्द्र अररिया के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन में जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने कही। नेजाजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित इस सम्मेलन में पंचायती राज प्रतिनिधि, रोजगार सेवक, प्रोग्राम पदाधिकारी एवं युवा क्लब के प्रतिनिधि मौजूद थे। जिप अध्यक्ष शगुफ्ता ने कहा कि मनरेगा को लेकर नेयुके क्षेत्र में सर्वेक्षण कार्य व स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस मौके पर डीआरडीए के निदेशक विजय कुमार, जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडे, पीओ स्वतंत्र कुमार आदि ने भी मनरेगा पर विस्तार से जानकारी दी।

0 comments:

Post a Comment