रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी औराही पंचायत में मंगलवार को स्थानीय भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु ने महादलित परिवार के 64 लोगों के बीच तीन डिसमिल जमीन का स्वामीपत्र वितरित किया।
गौरतलब है कि महादलित विकास योजना के तहत महादलित परिवारों को निर्विवाद विक्रय पत्र के तहत जमीन का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर हल्का न.- 9 के राजस्व कर्मचारी राम कृपाल महतो, रेणु समाज सेवा संस्थान के सचिव दक्षिणेश्वर प्रसाद, अपराजित राय, लक्ष्मी मंडल सरपंच सोहन लाल मंडल, मुरारी मंडल, मो. अरशद, संजय ऋषिदेव सहित काफी संख्या में महादलित परिवार के लोग मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment