Thursday, February 3, 2011

डीडीओ नियुक्ति मामले ने पकड़ा तूल


अररिया : जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश के विपरीत नियुक्ति किये गये निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले की शिकायत जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा डीएम से की गई थी। इधर डीएम ने पूरे मामले की रिपोर्ट डीएसई से मांगी है। मानव संसाधन विकास विभाग के संकल्प संख्या 7/वि. 1-54/08- 3729, 24 अक्टूबर 08 के अनुसार जिस प्रखंड में डीडीओ के रूप में प्रधानाध्यापक नहीं है, वहां संबंधित बीईओ, डीडीओ के दायित्व का निर्वहन करेंगे। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि मध्य विद्यालय में हेडमास्टर का पदस्थापन हो जाने पर वहीं कार्यो का निष्पादन करेंगे। लेकिन जिला शिक्षा अधीक्षक ने भरगामा प्रखंड अंतर्गत मवि के हेडमास्टर को रानीगंज व जोकीहाट के हेडमास्टर को अररिया का डीडीओ नियुक्त कर दिया।
जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव रामानंद यादव व उप प्रधान सचिव शैलेन्द्र कुमार राय की माने तो अररिया प्रखंड अंतर्गत आदर्श मवि अररिया बाजार, मवि गैयारी, मवि रजोखर में तथा रानीगंज अंतर्गत मवि नंदनपुर मिर्जापुर, मवि मौजाहा आदि में डीडीओ के लिये सक्षम प्रधानाध्यापक मौजूद रहने के बावजूद जोकीहाट के हेडमास्टर को अररिया व भरगामा के हेडमास्टर को रानीगंज का चार्ज दिया गया है। इधर इस संबंध में डीएसई अहसन ने सारे आरोपों को खारिज किया है।

0 comments:

Post a Comment