Monday, January 31, 2011

फोटो स्टेट व कम्प्यूटर दुकानदार रहे हड़ताल पर


जोकीहाट(अररिया) : स्टेशनरी सामानों एवं कम्प्यूटर पार्टस की कीमत में वृद्धि के मद्देनजर फोटो स्टेट व अन्य कम्प्यूटरी कार्यो की सेवाओं में मूल्य वृद्धि को ले जोकीहाट बाजार के फोटो स्टेट एवं कम्प्यूटर दुकानदार रविवार को हड़ताल पर रहे। हड़ताली दुकानदारों का कहना था कि फोटो स्टेट की कीमत प्रति पीस दो रूपये किये जायें। हड़ताली दुकानदारों के अध्यक्ष आबिद, सचिव जुगनू, कोषाध्यक्ष शब्बू ने बताया कि पूरे प्रखंड में उक्त कार्यो के लिए एक समान मूल्य निर्धारित किये जाने को ले हड़ताल किया गया है।

0 comments:

Post a Comment