Monday, January 31, 2011

करंट लगने से मजदूर की मौत


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर के जुम्मन चौक के समीप रविवार की सुबह हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आ जाने से 32 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पलासी पंचायत निवासी एक मजदूर बताया जाता है। विद्युत स्पर्शाघात के उपरांत स्थानीय लोगों द्वारा युवक को रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम मो. कलीम बताया गया है जो पलासी पंचायत के भजनपुर गांव का निवासी था। जो आज सुबह जुम्मन चौक के समीप एक भवन निर्माण में मजदूरी करने आया था। इसी दौरान छड़ काटने के क्रम में छड़ (सरिया) ऊपर से गुजर रही ग्यारह हजार वोल्ट के तार से सट गई जिस कारण उक्त मजदूर बिजली के संपर्क में आ गया और उसकी मौत हो गई।

0 comments:

Post a Comment