Monday, January 31, 2011

वीएन मिश्रा मेमोरियल ब्रिज टूर्नामेंट के आयोजन से हर्ष

अररिया : अररिया के रहने वाले व विख्यात ब्रिज प्लेयर स्व. वीएन मिश्रा की स्मृति में पटना में राज्य स्तरीय ब्रिज टूर्नामेंट के आयोजन से अररिया वासियों में हर्ष है। विदित हो कि स्व. मिश्र इंजीनियर, ब्यूरोक्रैट व बिहार के चुनिंदा ब्रिज प्लेयरों में से एक थे। उनकी स्मृति में न्यू पटना क्लब में रविवार से आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का उद्घाटन जस्टिस मिहिर कुमार झा द्वारा, पुरस्कार वितरण प्रदेश के चीफ इलेक्शन आफिसर सुधीर कुमार राकेश द्वारा किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में बिहार, यूपी, झारखंड व बंगाल के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट का प्रायोजन स्व. मिश्रा के पुत्र व नाबार्ड के वरीय अधिकारी रोहित मिश्रा द्वारा किया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment