Friday, February 4, 2011

राजभवन मार्च को लेकर जदयू की बैठक

फारबिसगंज (अररिया) : पटना में आगामी सात फरवरी को विभिन्न मुद्दों को लेकर आयोजित राजभवन मार्च की तैयारी को लेकर युवा जदयू की एक बैठक बुधवार को पटेल चौक स्थित प्रदीप साह के आवास आयोजित की गई। केन्द्र की गलत नीतियों से व्याप्त भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई तथा बिहार राज्य को विशेष दर्जा देने के मुद्दे को लेकर होने वाले राजभवन मार्च की सफलता पर विमर्श किया गया। युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा, उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, इकराम, दिलीप पटेल, भारतेन्दू यादव, रामदेव सिंह, अनिल कुमार राय, नंद किशोर यादव, सुमित श्रीवास्तव, मनीष सिहं, विद्यानंद मंडल, रजत प्रियदर्शी, वैभव सिंह, धीरेन्द्र सिंह, मो. फनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment