Thursday, February 3, 2011

मकर मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के ऐतिहासिक शिव मंदिर बसैटी में मकर महीने के तीसरे रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मिन्नत पूरी होने पर 5 दर्जन से अधिक बच्चों का मुंडन कराया गया। पहुसरा, श्रीनगर, संग्रामपुर, बौसी आदि स्थानों से जलाभिषेक करने पहुंची प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी, शकुंतला देवी, कंचन देवी आदि ने बताया कि हर वर्ष बाबा के दर्शन को पहुंचते हैं। जो भी बाबा से सच्चे दिल से मांगता है उसकी मुराद जरूर पूरी होती है। वहीं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, राज कुमार सिंह, सहदेव सिंह आदि ने बताया कि 213 वर्ष पूर्व पहुंसरा की महारानी इंद्रावती द्वारा निर्मित भव्य व आकर्षक मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दो फरवरी से मेले का शुभारंभ होगा। जिसमें विभिन्न व्यवसायिक दुकानें व मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध रहेंगे। विदित हो कि बसैटी मेले में नेपाल, बंगाल सहित दूर-दूर से लोग बाबा के दर्शन व सामान की खरीद बिक्री को ले आते हैं।

0 comments:

Post a Comment