Friday, February 4, 2011

छात्रों की है ललकार, नहीं चलेगा भ्रष्टाचार


फारबिसगंज(अररिया) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थानीय इकाई बुधवार को फारबिसगंज कालेज परिसर में एक से पंद्रह फरवरी तक पूरे जिले में चलने वाली भ्रष्टाचार विरोधी जन जागरण अभियान का आगाज किया। अभाविप कार्यकर्ताओं ने ..छात्रों की है यह ललकार, नहीं चलेगा भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार के मेन पैरवीकार सोनिया, राहुल, मनमोहन सरकार सरीखे गगन भेदी नारों के साथ अभियान का आगाज किया।
परिषद के जिला संयोजक मनोरंजन मेहता ने जन जागरण अभियान का नेतृत्व करते हुए देश भर में व्याप्त घोटालों और भ्रष्टाचार के लिए केन्द्र सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि देश में नौजवान एवं छात्र किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। जन जागरण अभियान के परिषद द्वारा इस मुहिम की शुरूआत कर दी गयी है।
मौके पर अभाविप के विभाग प्रमुख सुबोध मोहन ठाकुर, प्रदेश कार्य समिति रवि शंकर यादव, आशीष देवराज, प्रीतम गुप्ता, आशुतोष मिश्र, अजीत कुमार, आशीष छोटू, किशोर कुमार, सुभाष, रूपेश साह, विजय साह, योगेन्द्र कुमार, ललन कुमार, रूपेश कुमार आदि दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment