जोगबनी (अररिया) : नेपाल ले जाये जा रहे पांच ठेलों पर लदे धान को एसएसबी 24वीं बटालियन ने जोगबनी बार्डर पर मंगलवार को पकड़ा है। धान को जब्त कर जोगबनी कस्टम को सौंप दिया गया है। जिसका अनुमानित मूल्य चालीस हजार रुपया बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह जब सीमा सुरक्षा का जायजा ले रहे थे तो उसी
समय पांच ठेला धान (2700 किलो) धर्मशाला रोड होकर नेपाल मटियखा ले जाया जा रहा था। उसे तत्काल जब्त कर लिया गया तथा सेनानायक के निर्देश पर जोगबनी 40 वीं बटालियन प्रभारी आरवी शर्मा द्वारा जब्ती सूची बना कस्टम को सौंप दिया गया। ज्ञात हो कि जोगबनी होकर भारी मात्रा में खाद्यान्नों की तस्करी भाया नेपाल-बंगलादेश व चीन किया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment