Thursday, February 3, 2011

पोशाक राशि का वितरण

जोगबनी (अररिया) :  जोगबनी वार्ड संख्या चार के दुर्गा मंदिर के निकट कबीर मठ स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के कुल चालीस बच्चों के बीच मंगलवार को पोषक राशि का वितरण वार्ड पार्षद हसन अंसारी उर्फ नन्हे द्वारा किया गया। इस मौके पर श्री अंसारी ने बताया कि वार्ड चार के केन्द्र संख्या 067 पर कागजी कार्रवाही में अनियमितता पाये जाने के कारण राशि वितरण को रोक दिया गया है। इस मौके पर केन्द्र की सेविका रेखा देवी एवं सहायिका वीणा देवी के अलावे मो. हुसैन अंसारी, राजनन्दन यादव सहित दो दर्जन से अधिक अभिभावक मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment