जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट के जदयु विधायक सरफराज आलम ने कहा है कि न सिर्फ डेहटी पैक्स घोटाला बल्कि जिले में इंदिरा आवास, मनरेगा जैसी योजनाओं में भी बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं। अगर उक्त योजनाओं की भी जमीनी जांच हो तो डेहटी की तरह कई अन्य घोटाले उजागर हो सकते हैं। उन्होंने डेहटी प्रकरण के दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। श्री आलम ने कहा कि नीतीश सरकार ने भ्रष्टाचार मिटाने की जो पहल की है, यह उसीका परिणाम है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डेहटी पैक्स घोटाले में जिन लोगों का नाम आया है, निश्चित रूप से उसकी संलिप्तता है। चूकि घोटाले के मुख्य अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में सब का नाम लिया है।
ज्ञात हो कि जोकीहाट विस क्षेत्र के पूर्व विधायक मंजर आलम भी उक्त घोटाले में नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार यहा गर्म है।
0 comments:
Post a Comment