Friday, February 4, 2011

लापरवाह जनगणना कर्मी होंगे गिरफ्तार: सरवणन


अररिया : प्रधान जिला जनगणना पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एम सरवणन ने कहा है कि आगामी 9 से 28 फरवरी के बीच होने वाले द्वितीय चरण जनगणना के लिए तैनात प्रगणक, पर्यवेक्षक, मास्टर ट्रेनर आदि अगर क्षेत्र में कार्य नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ-साथ उन्हें गिरफ्तार भी किया जायेगा। डीएम बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में आयोजित मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण में बोल रहे थे। श्री सरवणन ने कहा कि मास्टर ट्रेनर का दायित्व है कि अपने अधीनस्थ पर्यवेक्षक, प्रगणक के साथ समन्वय बनाए रखे। उन्होंने कहा कि कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। लेकिन अच्छे कार्य करने वाले प्रगणकों को प्रशासन पुरस्कृत करेगा। उन्होंने चुनाव की तरह इस कार्य को चुनौती के साथ करने को कहा। डीएम ने कहा कि प्रगणक अपने निर्धारित क्षेत्र के प्रत्येक घर में जाकर सही जानकारी इकट्ठा करें।
वहीं जिला जनगणना पदाधिकारी सह एनईपी निदेशक विजय कुमार ने कहा कि कार्य के प्रति संवेदनशील रहने की अपील की। मौके पर जनगणना निदेशालय से आये रंजीत कुमार व राममहल ने तकनीकी जानकारियां दी। इस अवसर पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, गिरिवर दयाल सिंह, अपर जिला जनगणना पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment