Tuesday, February 1, 2011

बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण

अररिया : वेलवा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र शरीफ नगर में सोमवार को बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया। मुखिया एजाज की उपस्थिति में सेविका बीबी नाहिद ने 40 बच्चों के बीच राशि वितरित की। इस दौरान केन्द्र संख्या 355 एवं 348 पर भी प्रत्येक बच्चे को ढाई सौ राशि दी गयी।

0 comments:

Post a Comment