अररिया : अररिया जिला खेल मजदूर यूनियन के आह्वान पर भोजपुर पंचायत के बीड़ी हाट मैदान में जनसमस्याओं को लेकर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता का. रतन बहरदार ने की। मंगलवार को आयोजित इस जनसभा में आगामी 23 फरवरी को सांसद घेराव में शामिल होने का आह्वान किया गया। यह जानकारी का. महेश कुमर ने दी।
0 comments:
Post a Comment