सिकटी (अररिया) : सिकटी प्रखंड के मजरख पंचायत अंतर्गत कुआंपोखर गांव में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में लड़की के पिता ने थाने में एक मामला दर्ज कराया है। जिसमें चार व्यक्तियों को नामजद किया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में अपहृत लड़की के पिता मुकुल राय ने कहा कि विगत 26 जनवरी की शाम सात बजे मेरी पुत्री पिंकी कुमारी को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से गांव के ही सुधीप मंडल व उसके सहयोगी ने अपहरण कर लिया। परिजनों द्वारा खोजने पर गांव के ही बेचन राय, लगदु पासवान व चुलबुली पासवान ने बताया कि सुधीप मंडल एवं उनके सहयोगी को लड़की ले जाते देखा। इधर, सिकटी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने बताया कि अनुसंधान जारी है। दोषियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment