Friday, February 4, 2011

स्विस बैंक से काला धन वापसी को लेकर सौंपा ज्ञापन


जोगबनी (अररिया) : स्विस बैंक से काला धन वापस लाने एवं बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लिए भारत स्वाभिमान न्यास की शाखा जोगबनी द्वारा अधिवक्ता सुनील वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन पर जोगबनी के नागरिकों के हस्ताक्षर हैं।
इस मौके पर अधिवक्ता श्री वर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में व्यवसायियों एवं बुद्धिजीवियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा किय यह दुर्भाग्य की बात है कि हमलोग जनप्रतिनिधि का चयन करते है और वे प्रतिनिधि व प्रशासन के लोग जनता की कमाई को हजम कर विदेशों के बैंकों में कालाधन के रूप में जमा करते हैं।

0 comments:

Post a Comment