Tuesday, February 1, 2011

पुण्यतिथि पर बापू को किया नमन

फारबिसगंज (अररिया) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 62वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को एनएसयूआई फारबिसगंज के द्वारा स्थानीय कांग्रेसी नेता प्रकाश चौधरी के निवास स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर उनके पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रपिता के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किये गये एवं बापू के सिद्धांतों को याद कर उनके द्वारा बताये गये सत्य और अहिंसा के मार्गो को आत्मसात करने की कसमें खायी। इस अवसर पर कालेज अध्यक्ष ने कहा कि आज भी हम छात्रों और युवाओं के लिये बापू के विचार प्रासंगिक और कल्याणकारी है। इन्हीं विचारों पर चलकर बापू ने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका कार्य किये और एक हिंसामुक्त समाज की कल्पना की। बापू के उन सिद्धांतों को हम कभी नहीं भुला सकते। इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी प्रकाश चौधरी, कालेज महासचिव राजीव रंजन, रमेश मिश्रा, डिम्पल चौधरी, राजीव चौधरी, करण कुमार, निट्ठू, अनिल पांडे, मुन्ना चौधरी, नसीम रजा आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment