Friday, February 4, 2011

पोशाक राशि वितरित

जोगबनी (अररिया) : जोगबनी वार्ड संख्या आठ में वार्ड पार्षद सलमा खातून की देखरेख में आंगनबाड़ी के दो केन्द्रों क्रमश 049 एवं 050 पत्र पोषाक राशि का 250 रुपया वितरण किया गया। कुल अस्सी बच्चों के बीच राशि वितरण करते हुए वार्ड पार्षद ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उठाये गये इस कदम से केन्द्रों में बच्चों की उपस्थित बढ़ेगी। इस मौके पर दोनों केन्द्रों की सेविका चंदा राय व आशा देवी एवं सहायिका समा प्रवीण आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment