अररिया : भ्रष्टाचार के आरोप में जिले के अधिकारियों पर सरकारी गाज गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। मानव संसाधन विकास विभाग ने मध्याह्न भोजन योजना के चावल गबन करने के मामले में पलासी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रमेश दास को निलंबित कर दिया है। विभाग ने निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय डीएसई कार्यालय स्थिर किया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक आशुतोष द्वारा जारी अधिसूचना में पलासी बीईओ पर तीन मुख्य आरोप लगाये गये है। जिसमें अवैध स्थान पर एमडीएम अनाज भंडारित कर हेराफेरी व गबन करने पलासी सीआरसी सी भौमिक व संबंधित हेडमास्टर की मिलीभगत से 50 बोरा चावल बेचने की तैयारी करने के आरोप शामिल हैं। बीईओ का निलंबन डीएसई द्वारा आठ सितंबर को की गयी अनुशंसा पर किया गया है।
0 comments:
Post a Comment