बथनाहा (अररिया) : बथनाहा-जोगबनी सड़क मार्ग पर करीब 300 किग्रा सुपाड़ी साइकिल पर लादकर तस्करी कर ले जाते एसएसबी 24वीं वाहिनी के जवानों ने जब्त किया है। जब्त सुपाड़ी का मूल्य 21650 रु. बताया जा रहा है। जब्त सुपाड़ी तस्करी कर नेपाल से लाया जा रहा था। रास्ते में एसएसबी 24वीं वाहिनी के गश्ती दल ने जब संदेह के आधार पर साइकिल सवार को रोका तो वे साइकिल पर लदे सुपाड़ी को छोड़ भाग गये। बाद में जवानों ने सुपाड़ी सहित साइकिल को जब्त कर बथनाहा मुख्यालय में जमा करा दिया।
0 comments:
Post a Comment