Tuesday, February 1, 2011

छात्रसंघ चुनाव के लिए बने राष्ट्रीय कानून: अभाविप



अररिया : बिहार में लंबे समय से छात्र संघ का चुनाव नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य सरकार सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले को छात्रसंघ का पदाधिकारी मनोनीत करना चाहती है जो छात्र विरोधी कदम है। छात्रसंघ चुनाव के लिए राष्ट्रीय कानून बनाने की जरूरत है। यह बातें अभाविप के नव निर्वाचित प्रदेश मंत्री प्रवीण कु. ने रविवार को शिवपुरी में प्रेस वार्ता में कही। प्रदेश मंत्री सह बीएनएमयू के सीनेट सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के उदासीनता के कारण उच्च शिक्षा पर कोई ठोस कार्य योजना लागू नहीं की जा सकी है जो छात्र समुदाय के साथ धोखा है। श्री कुमार ने कहा कि छात्रों को लोकतांत्रिक अधिकार दिलाने के लिए अभाविप संपूर्ण बिहार में संघर्ष छेड़ेगी। कार्यकत्र्ताओं ने नवनिर्वाचित प्रदेश मंत्री को माला पहनाकर स्वागत भी किया। मौके पर जिला प्रमुख प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रांतीय सदस्य प्रो.एसके झा, सुकांत आदर्श, नगर अध्यक्ष प्रो. एके मिश्रा, नगर मंत्री कुणाल प्रियदर्शी, छात्रा प्रमुख प्रो. सुष्मिता सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन, अदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment