फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड के भागकोहलिया पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं होने से वे पशोपेश में हैं। सैकड़ों मतदाताओं का आवेदन जमा नहीं हो सका है जिस कारण वे काफी परेशान हैं। ग्रामीण मो. रियाज आलम, मो. शमशेर, मो. अलाउद्दिन, सरवर आदि ने बताया कि मतदाता सूची में नाम अंकित करवाने के लिए निर्धारित समय सीमा की जानकारी पंचायत सचिव के द्वारा नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव व मुखिया के साथ तालमेल कर आनन-फानन में कुछ लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करवा लिया गया है। जबकि बड़ी संख्या में लोग इससे वंचित हैं। वंचित लोगों ने वरीय अधिकारियों से इस ओर उचित कदम उठाने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment