Tuesday, February 1, 2011

किसानों को मिला पचास लाख का अनुदान

अररिया : दो दिवसीय कृषि उत्पादन व यांत्रीकरण मेला सोमवार को संपन्न हो गया। दो दिनों में किसानों को विभिन्न कृषि उपकरणों की खरीद पर लगभग पचास लाख रुपये का अनुदान दिया गया। मेला के दूसरे एवं अंतिम दिन काफी संख्या में किसान मेला में उपस्थित हुए। जिला कृषि पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव ने बताया कि मेले में पचास ट्रैक्टर, एक सौ पचास पंप सेट, दस पावर ट्रेलर व चालीस डिस्क हार्वर कल्टीभेटर की बिक्री हुई है। मेले में जिला स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां किसानों कीे कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान कृषि विशेषज्ञों के द्वारा बताया गया। किसानों को विशेषकर रबी फसल, मकई एवं मूंग की खेती के संबंध में विशेष जानकारी दी गई। मेला में उपस्थित डीईओ श्री यादव ने बताया कि कृषि यांत्रिक मशीन के मूल्यों पर भी नियंत्रण रखा गया है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे बिचौलियों से सावधान रहें तथा कृषि संबंधी योजनाओं के लाभ के लिए सीधा विभागीय अधिकारी से संपर्क करें।

0 comments:

Post a Comment