कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड के ऐतिहासिक प्रसिद्ध शिव मंदिर सुंदरी मठ (सुंदरनाथ महादेव)के मकर मेले को लेकर आसपास के क्षेत्रों सहित बगल के नेपाल से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। माघ महीना के प्रत्येक रविवार को यहां पहुंचे श्रद्धालुओं को शिवलिंग पर जलाभिषेक करने हेतु घंटो पंक्ति में खड़ा रहना पड़ता है। खासकर जिन लोगों की मन्नतें बाबा पूरी कर देते है वे अपने बच्चों का मुण्डन संस्कार इस शिवधाम पर आकर करते हैं। मुण्डन में जाने वाले परिवार कीर्तन मंडली (भगतिया मंडली) गीत गाते ट्रैक्टर, मोटर साइकिल एवं पैदल धाम तक पहुंचते है। मुण्डन के पश्चात सभी पंक्तिबद्ध होकर भोजन करते हैं। बंगाल से भी हजारों श्रद्धालुगण इस मेले में भाग लेने पहुंच रहे है। स्थानीय व्यवसायियों द्वारा होटल मनिहारा फल आदि की दुकानें सजायी जाती है। मंदिर के पुजारी घनश्याम जी ने बताया कि शनिवार को यहां दस हजार से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। इस मौके पर मंदिर परिसर में विवाह का भी आयोजन किया जाता है।
0 comments:
Post a Comment