Friday, February 4, 2011

जूडो कराटे का प्रशिक्षण शुरू


पलासी (अररिया) : प्रखंड के म.वि. मालद्वार में मंगलवार से एमपीईजीईएल कार्यक्रम के तहत बलिकाओं में आत्मबल पैदा करने को लेकर चार दिवसीय जूडो, कराटे व मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण आरंभ हुआ। जिसमें प्रशिक्षक के रूप में संजय कुमार व राजेश कुमार ने जूडो कराटे व अन्य से जुड़े कई रहस्य बताये।
इस बाबत विद्यालय के प्रअ उग्रनारायण यादव ने बताया कि कक्षा 6 से 8 के बीच की 40 बलिकाओं को चयनित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment